दूसरों को बेचैन करने वाला Atiq आज खुद बेचैन, कोर्ट में पेशी से पहले तबियत बिगड़ी

उमेशपाल हत्याकांड में अतीक और अशरफ की आज प्रयागराज कोर्ट में पेशी, STF मांगेगी रिमांड

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को बुधवार को फिर से साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल लाया गया है। आज उमेश पाल हत्या मामले में उसकी और भाई अशरफ की सीजेएम अदालत में पेशी होनी है। लेकिन कोर्ट में पेशी होने से पहले अतीक अहमद की अचनाक तबियत बिगड़ गई है। फिलहाल दो डॉक्टरों ने अतीक अहमद का चेक अप किया है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बीपी काफी बढ़ा हुआ है। डॉक्टरों ने अतीक अहमद को बीपी की दवाई दी है। अतीक ने डॉक्टर को बताया कि बहुत गर्मी लगने की वजह से बैरक में वह केवल वो दो घंटे ही सो पाया है।

अधिकारियों ने बताया कि अतीक अहमद बुद्धवार शाम करीब छह बजे नैनी जेल जेल पहुंचा। उन्होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस उसे हिरासत में देने का अनुरोध करेगी। लेकिन कोर्ट में पेशी से पहले ही अतीक अहमद की तबियत बिगड़ गई है। अतीक ने डॉक्टरों को बताया कि नैनी जेल में गर्मी की वजह से उसका बीपी बढ़ गया है।

सीजेएम कोर्ट सुरक्षा टाइट

वहीं प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट पर अतीक (Atiq) की पेशी को लेकर सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है। चारों तरफ से बेरिकेडिंग कर दी है। उमेश पाल हत्याकांड में आज अतीक और अशरफ को अलग-अलग जेल वैन के जरिए नैनी जेल से निकालकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिर्फ आरोपी और केस से जुड़े वकील ही कोर्ट में जा सकेंगे। कोर्ट में मीडिया और दूसरे वकीलों की एंट्री आज बंद रहेगी।

अशरफ ने वकील से अकेले में बात करने की मांगी छूट

https://www.thesandeshwahak.com/

खबर है कि अतीक के भाई अशरफ की अर्ज़ी पर आज कोर्ट 2 बजे सुनवाई करेगी। दरअसल, अशरफ ने एमपी-एमएलए (MP-MLA) कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की थी कि वकील से उसको अकेले में बात करने की छूट दी जाए। अभी बात करने के दौरान LIU के लोग हस्तक्षेप करते हैं। लिहाजा आज बरेली जेल से रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगी।

Also Read: तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस पर सीएम योगी सख्त, उच्चस्तरीय टीम के साथ की बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.