अतीक-अशरफ हत्याकांड मामला : सुप्रीम कोर्ट पहुंची बहन आयशा नूरी, याचिका दाखिल
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रयागराज का बहुचर्चित माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बहन आयशा नूरी ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग की है।
आयशा नूरी द्वारा दाखिल की गई इस याचिका पर कोर्ट अब तीन जुलाई को सुनवाई कर सकती है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दाखिल एक पीआईएल पर पहले से ही सुनवाई कर रही है।
दरअसल, उमेश पाल शूट आउट केस में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी आरोपी है और अभी फरार चल रही है। उमेश भाई शूटआउट केस के बाद आयशा नूरी ने प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने भाइयों की हत्या की आशंका जताई थी। सूत्रों की मानें तो पांच लाख रुपए का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम आयशा नूरी के घर पर मेरठ में ठहरा हुआ था।
गौरतलब है कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या बीते 15 अप्रैल को प्रयागराज के कल्विन हॉस्पीटल के सामने कर दी गई थी। उसकी हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था।
याचिका में उच्चतम न्यायालय के रिटायर्ड जज की अगुवाई में जांच आयोग के गठन की मांग की गई है। इसके साथ ही भतीजे असद के एनकाउंटर की भी जांच की मांग की गई है।
Also Read : शाइस्ता-जैनब को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने निकाला नया फंडा, बनाया खास प्लान