Atiq Ahmed: अतीक अहमद का चौथा बेटा हुआ बालिग, सुप्रीम कोर्ट में होगी रिहाई पर सुनवाई
Atiq Ahmed Son : माफिया अतीक अहमद के बेटे अहजम अहमद (Atiq Ahmed Son) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अहजम अहमद अब बालिग हो गया है। अब ऐसे में उसे बाल संरक्षण गृह में नहीं रखा जा सकता है। अब देखना ये होगी कि क्या कल्याण समिति अहजम को रिहा करेगी, या यूपी पुलिस उसे गिरफ्तार करती है।
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के समय जो आईफोन इस्तेमाल किए गए थे उनकी कोडिंग अहजम अहमद (Atiq Ahmed Son) ने की थी। अतीक अहमद के अधिवक्ता हनीफ ने भी अपने बयान में यह बात पुलिस को बताई थी। हालांकि पुलिस ने अभी तक अहजम को आरोपी नहीं बनाया है। उमेश पाल हत्याकांड केस के बाद प्रयागराज पुलिस को अहजम और उसका छोटा भाई आबान लावारिस हालत में घर के पास घूमते हुए मिले थे।
सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
अहजम और आबान (Atiq Ahmed Son) को नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने बाल संरक्षण गृह में भेज दिया था। चार मार्च से अतीक अहमद के यह दोनों बेटे प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में स्थित बाल संरक्षण गृह में ही है। अतीक के बाल संरक्षण गृह में रखे गए बेटों के बारे में 10 अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी है। उच्चतम न्यायालय में होने वाली सुनवाई के दौरान न्यायालय को यह बताया जाना है कि बच्चों के बारे में क्या फैसला लिया गया है। हालांकि अतीक अहमद की एक बहन ने इन दोनों बच्चों की कस्टडी मांगी है।
नियमों के अनुसार 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद किशोरों को बाल संरक्षण गृह में नहीं रखा जाता है। अहजम और आबान के पिता माफिया अतीक अहमद की हत्या हो चुकी है। जबकि मां शाइस्ता परवीन पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रही है।
Also Read : Indian Air Force Day: आज दिखेगा वायु सेना का शौर्य, सेना का नए ध्वज का हुआ अनावरण