Atiq Ahmed: अली और उमर पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर के खिलाफ कानून शिकंजा करने की तैयारी है। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा कायम कराया जाएगा।

बता दें कि अतीक का बेटा अली, उमर, वकील खान, शौलत हनीफ, विजय मिश्रा और सदाकत खान सहित कई गुर्गे जेल में बंद हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या हो जाने के बाद भी गैंग से जुड़े कुछ शख्स सक्रिय हैं। वह रंगदारी वसूलने से लेकर दूसरे अपराध करते हैं।

अतीक के परिवार और उसके गुर्गों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अतीक के बेटे अली और उमर की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद अब गैंगस्टर लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए गैंगचार्ट भी तैयार किया जा रहा है।

गिरोह में उमेश पाल हत्याकांड के सभी आरोपितों का नाम शामिल किए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अभियुक्तों पर कानूनी शिकंजा और कस जाएगा। धूमनगंज के जयंतीपुर में 24 फरवरी 2023 की शाम उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस सनसनीखेज वारदात में शामिल चार आरोपित पुलिस व एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं। जबकि पांच-पांच लाख के इनामी साबिर, अरमान बिहारी और गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहे हैं।

माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन, भयाहू जैनब फातिमा और बहन आयशा नूरी भी वांछित हैं। इन पर भी 25 से 50 हजार तक इनाम घोषित है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि गैंग का लीडर अब कौन होगा।

Also Read: मुरादाबाद में बस ने मारी कार को जोरदार टक्कर, तीन बेटों समेत पिता की दर्दनाक मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.