विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने निकाय चुनाव में इस वजह से किया था प्रचार
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी नगर निकाय चुनाव में विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने भी अपने क्षेत्र कानपुर में जमकर प्रचार किया था, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए थे। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई चुनाव आयोग से शिकायत की थी और सवाल किया था कि क्या किसी संवैधानिक पद पर बैठा शख्स किसी राजनीतिक दल के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकता है या नहीं, सपा के तमाम सवालों का सतीश महाना ने खुद जवाब दिया है और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने निकाय चुनाव में प्रचार किया?
इस मसले पर उन्होंने बोलते हुए सतीश महाना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो जनता के द्वारा चुना गया है, जिसे जनता ने जिताया है वो चाहे कितने भी बड़े पद पर क्यों न पहुंच जाए लेकिन अपने शहर के मतदाताओं और जनता की छोटी-छोटी समस्याओं और उसकी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास मेरे क्षेत्र का कोई शख्स आएगा और वो कहेगा कि उसे सड़क-पानी की समस्या है तो मैं ये कहकर उसे मना नहीं कर सकता हूं कि मैं एक संवैधानिक पद पर बैठा हूं। इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि मैं जनता की समस्याओं के प्रति जवाबदेह हूं, उनकी परेशानियों को समाधान करना मेरा दायित्व है और जिम्मेदारी भी है कि मैं उसे पूरा करूं।
Also Read: निकाय चुनाव के परिणाम सपा के इन दिग्गजों का तय करेंगे भविष्य