पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का आज हो सकता है ऐलान, 12 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Assembly Elections 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज ऐलान हो सकता है, जहाँ चुनाव आयोग ने आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। आपको बता दें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो मध्य प्रदेश में बीजेपी काबिज है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ जैसी क्षेत्रीय पार्टी की सरकार है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराया जा सकता है, इसके साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में चुनाव कराने का ऐलान संभव है। वहीं नवंबर महीने के मध्य से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो सकती है, जो दिसंबर के मध्य तक चल सकती है।
इसके साथ ही संभावना है कि चुनाव आयोग मतदान के लिए 10 से 15 दिसंबर के बीच की तारीख तय करे। बता दें 2018 में चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, साल 2018 में छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए गए थे।
मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव कराए गए थे, छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को हुआ था।
Also Read: सत्येंद्र जैन को मिल सकती है जमानत! सुप्रीम कोर्ट में कल अहम सुनवाई