‘अगर मैं मुस्लिमों या ईसाइयों को खत्म करने को कहूं तो…’ उदयनिधि के बयान पर असम CM की तीखी प्रतिक्रिया

Sandesh Wahak Digital Desk: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन धर्म’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे उनसे (स्टालिन) कोई परेशानी नहीं है. मुझे दिक्कत सिर्फ कांग्रेस से है. अगर कल मैं मुसलमानों या ईसाइयों को खत्म करने का बयान दूं तो कांग्रेस क्या इसे मेरी अभिव्यक्ति की आजादी मानेगी? चाहे कोई हिंदू हो, मुसलमान हो या इसाई धर्म हो, क्यों आप उन्हें खत्म करने की बात कर रहे हैं?

उन्होंने कहा कि इसके मुख्य दोषी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैं. कांग्रेस देश में हिंदू विरोधी माहौल बनाने का काम कर रही है. वे हिंदू और सनातन के खिलाफ साजिश के सरगना हैं. दरअसल, सीम सरमा का यह बयान केसी वेणुगोपाल की टिप्पणी पर आया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है लेकिन राजनीतिक दलों को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है.

इससे पहले सीएम सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि हिंदू विरोधी बयानों के लिए अपने गठबंधन सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, कांग्रेस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पर्दे के पीछे शरण लेना चाहती है. वास्तव में अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सनातन धर्म का विनाश गिरोह में एक प्रमुख साजिशकर्ता है.

 

Also Read: ‘अंग्रेजों ने INDIA को गाली के रूप में इस्तेमाल किया…’ BJP सांसद ने की संविधान में बदलाव की मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.