‘एस्पिरेंट्स’ फेम नवीन कस्तूरिया ने उदयपुर में रचाई शादी, गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा बनीं दुल्हन !
Sandesh Wahak Digital Desk: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता नवीन कस्तूरिया ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी की ये खूबसूरत रस्में राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुईं।
शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा
नवीन और शुभांजलि की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अभिनेता ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चट मंगनी पट ब्याह!’। एक तस्वीर में नवीन और शुभांजलि फेरे लेते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में नवीन अपनी दुल्हनिया की मांग में सिंदूर भरते दिख रहे हैं। उनकी तस्वीरों को फैंस और सेलेब्रिटी खूब पसंद कर रहे हैं।
टीवीएफ टीम और को-स्टार्स ने की शिरकत
नवीन की शादी में उनके परिवार और दोस्तों के अलावा टीवीएफ की पूरी टीम ने हिस्सा लिया। शादी समारोह में अमोल पाराशर, सनी हिंदुजा, जितेंद्र कुमार, नमिता दुबे और शारिब हाशमी जैसे ओटीटी सितारे भी नजर आए। टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ कुमार ने भी शादी में शिरकत की और कपल को बधाई दी।
नवीन की लोकप्रियता और करियर
नवीन कस्तूरिया ओटीटी जगत में ‘एस्पिरेंट्स’ और ‘पिचर्स’ जैसी सीरीज के लिए मशहूर हैं। ‘एस्पिरेंट्स’ में उन्होंने अभिलाष शर्मा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। हाल ही में वह ‘मिथ्या’ के दूसरे सीजन में भी नजर आए, जहां उनके अभिनय की काफी सराहना हुई।
फैंस के लिए खास पल
नवीन और शुभांजलि की शादी फैंस के लिए किसी खास पल से कम नहीं है। फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके खुशहाल जीवन की कामना की। नवीन ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, और अब उनकी शादी ने एक बार फिर उन्हें चर्चा में ला दिया है।
Also Read: ‘कुंडली भाग्य’ की श्रद्धा आर्य बनीं मां, जुड़वा बच्चों की पहली झलक ने जीता फैंस का दिल !