Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला एक और गोल्ड, इस खिलाड़ी ने भी पदक किया पक्का

Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स का आज छठा दिन है, जहां पांच दिन के बाद भारत की झोली में कुल 25 मेडल आ चुके हैं जिसमें छह गोल्ड शामिल हैं। वहीं छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी, जहाँ अभी तक भारतीय निशानेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है और आज भी उनसे पदक की उम्मीद होगी। वहीं इस दिन सभी की निगाहें महिला मुक्केबाज निकहत जरीन पर होंगी जो क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी और अगर जीत गईं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा।

इसके साथ ही भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडर अपने नाम किया है, जहाँ भारत की ईशा, दिव्या और पलक ने ये पदक अपने नाम किया। दूसरी ओर भारतीय निशानेबाज मेडल की बरसात करने में लगे हुए हैं, जहाँ महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने भी मेडल जीता है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुशाले और अखिल श्योराण की टीम ने भारत को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में गोल्ड मेडल दिलाया है, वहीं इस टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मेडल अपने नाम किया है।

आपको बता दें शूटिंग के बाद टेनिस में भी भारत की झोली में मेडल आया है, साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने मेंस डबल्स में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है, इस जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी ने हरा दिया। वहीं बैडमिंटन में भारत का पहला मेडल पक्का हो गया है, जहाँ मेंस टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत ने नेपाल को 3-0 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही मेडल पर मुहर लग गई।

Also Read: दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ल्डकप के अनाधिकृत प्रसारण पर लगायी रोक, इन इन चैनलों ने लगायी थी गुहार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.