Asia Cup 2025: भारत में होगा ICC T-20 मेंस एशिया कप, 6 टीमें लेंगी हिस्सा

Asia Cup 2025: साल 2025 में होने वाले ICC T-20 मेन्स एशिया कप की मेजबानी भारत करेगा। वहीं, 2027 में होने वाले 50 ओवरों के एशिया कप प्रारूप की मेजबानी बांग्लादेश करेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने इसको लेकर प्रयोजकों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन के अनुसार, ICC T-20 मेंन्स एशिया कप में कुल 13 मैंच होंगे। जिसमें से 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान की टीमें इस कप में भाग लेंगी। वहीं, छठी टीम क्वालीफाइंग इवेंट के ज़रिए चुनी जाएगी।

Asia Cup 2025

हालांकि, मैचों की तारीखों को अभी अंतिम रूप दिया जाना शेष है। किंतु सूत्रों का कहना है कि देश में मानसून का मौसम खत्म होने के बाद सितंबर में इसे आयोजित किया जा सकता है। ICC के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) 2023-27 के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम का 2025 में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। क्योंकि जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज होगी, उसके बाद फरवरी औरमार्च में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है।

Asia Cup 2025

IPL खत्म होने के बाद, भारतीय टीम जून से अगस्त तक इंग्लैंड का दौरा करेगी। फिर तीन वनडे और 3 ही टी 20 मैच खेलने के लिए बांग्लादेश जाएगी। इसलिए, एशिया कप बांग्लादेश सीरीज के बाद और अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि, BCCI के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि संभावित स्थलों के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। जबकि, 2026 में कोई पुरुष एशियाई टूर्नामेंट नहीं होगा, उस साल महिला एशिया कप T-20 प्रारूप में खेला जाएगा, उसके बाद पुरुषों का अंडर-19 और इमर्जिंग टीम एशिया कप टूर्नामेंट होगा।

Asia Cup 2025

पिछले साल हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था एशिया कप

पिछले साल, एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर कुछ मैचों की मेजबानी की थी, जबकि भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था।

Also Read: Ben Stokes Fastest Fifty: बेन स्टोक्स ने तोड़ा 43 साल पुराना रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गरजा बल्ला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.