Asia Cup 2023: इन खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय टीम में जगह, यह बड़ा स्टार हो सकता है बाहर

Sandesh Wahak Digital News: एशियाई क्रिकेट का महाकुंभ यानी एशिया कप 30 अगस्त, 2023 से शुरू होगा, वहीं टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, वहीं एशिया कप के शेड्यूल का एलान हो चुका है।

अभी BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है। बता दें भारत के प्रमुख खिलाड़ी एशिया कप के आगाज़ से पहले फिट हो जाएंगे, इसी के चलते अभी तक बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए टीम का एलान नहीं किया है, जहाँ माना जा रहा है कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह सभी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे।

वहीं इसी वजह से एशिया कप के लिए संभावित टीम में हमने केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है, इसके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है। बता दें एशिया कप में केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बतौर विकेटकीपर खेलते दिख सकते हैं, इसके अलावा संजू सैमसन को टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को एशिया कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल है। वहीं एशिया कप की टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन बल्लेबाज होंगे। इसके साथ ही अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर होंगे।

Also Read: IND Vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज जीती, दूसरा टेस्ट हुआ ड्रॉ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.