Ashwin Breaks Muralitharan’s Record: मुरलीधरन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अश्विन ने जमाया कब्ज़ा

Ashwin Breaks Muralitharan’s Record: भारत-इंग्लैंड के बीच हुए धर्मशाला के मैदान पर हुए 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम से इंग्लिश टीम को पारी और 64 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस तरीके से टीम इंडिया ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. ये टेस्ट मैच कई मायनों में बेहद ख़ास रहा है. चाहे स्पिन गेंदबाजी हो या सलामी बल्लेबाजी सभी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

वहीं, रविचंद्रन अश्विन के लिए इस सीरीज बेहद यादगार साबित हुई है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला गया मुकाबला रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर का 100वां मैच रहा, जो बहुत यादगार साबित हुआ है.

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाते हुए मैच में कुल 9 विकेट लिए हैं. अश्विन ने कुछ ही हफ्तों पहले अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ है. और वो जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं. उससे वो 600 विकेट की संख्या को भी जल्द छू लेंगे. खैर, उससे पहले अश्विन ने मुथैया मुरलीधरन के एक खास रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

100वें टेस्ट मैच में बनाया रिकॉर्ड

अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में अभी तक सबसे बेहतर गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम था. उन्होंने 2006 में बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 87 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन देकर 6 विकेट झटके थे. इस तरह से मुरलीधरन ने पूरे टेस्ट मैच में 141 रन देकर 9 विकेट लिए थे.

अब रविचंद्रन अश्विन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धर्मशाला में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 77 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 128 रन देकर 9 विकेट लिए हैं. यानी अब किसी खिलाड़ी द्वारा अपने 100वें टेस्ट मैच में सबसे कम रन देकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अश्विन ने अपने नाम कर लिया है.

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच चली 5 मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो रवि अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. उन्होंने 5 मैचों में कुल 26 विकेट चटकाए हैं. और इस सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के टॉम हार्टली रहे जिन्होंने इतने ही मैचों में 22 विकेट लिए. अश्विन ने इसी सीरीज में कुल 2 बार किसी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट भी लिए.

ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि अश्विन के लिए ये टेस्ट सीरीज बहुत यादगार रही है.

Also Read: India vs England Test Series Record: 147 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त, बना नया ‘महारिकॉर्ड’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.