Ashok Singhal Jayanti : सीएम योगी ने दिवंगत नेता को दी श्रद्धांजलि, कहा-आपका जीवन हमारे लिए पाथेय

Ashok Singhal Jayanti : लंबे समय तक विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल का जन्म 27 सितंबर 1926 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ और 17 नवंबर 2015 को हरियाणा के गुरुग्राम में उनका निधन हो गया। राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेताओं में सिंघल का नाम शामिल था। उनकी जन्म जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शुक्रवार दिवंगत अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि दी।

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”प्रभु श्री राम एवं राष्ट्रधर्म के परम उपासक, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के शिखर पुरुष, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।” योगी ने कहा, ‘‘सनातन हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित रहा आपका जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।’’

ये भी पढ़ें – Moradabad News : युवक की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.