Asha Bhosle: 91 साल की उम्र में आशा भोसले ने ‘तौबा तौबा’ पर किया डांस, विक्की कौशल के सिग्नेचर स्टेप से जीता दिल !
Asha Bhosle: दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 91 साल की उम्र में दुबई के एक इवेंट में अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस इवेंट में उन्होंने न केवल अपने बेहतरीन गाने से लोगों का दिल जीता बल्कि विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ के सुपरहिट गाने ‘तौबा तौबा’ पर डांस करके भी धमाल मचाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आशा भोसले सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं और उनके डांस मूव्स ने सभी को हैरान कर दिया।
तौबा तौबा गाने पर आशा का जलवा
आशा भोसले ने ‘तौबा तौबा’ गाने को अपनी आवाज में पेश किया और इसके साथ ही विक्की कौशल के सिग्नेचर डांस स्टेप्स को भी रीक्रिएट किया। इस गाने को पंजाबी सिंगर करण औजला ने गाया था और यह गाना फिल्म ‘बैड न्यूज’ का हिस्सा है। दुबई में सोनू निगम के साथ अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान इस गाने पर परफॉर्म करके उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
करण औजला ने की आशा भोसले की तारीफ
करण औजला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आशा भोसले की तारीफ करते हुए लिखा, “आशा भोसले जी संगीत की देवी हैं। उन्होंने मेरे गाने ‘तौबा तौबा’ को गाया और इसे एक नए स्तर पर पहुंचा दिया। यह गाना मैंने 27 साल की उम्र में लिखा था और उन्होंने इसे मुझसे बेहतर गाया। उनके डांस मूव्स भी शानदार थे। मैं इस पल को कभी नहीं भूलूंगा।”
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
आशा भोसले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दर्शकों और फैंस ने उनकी ऊर्जा और प्रतिभा की जमकर तारीफ की। 91 साल की उम्र में भी घंटों तक परफॉर्म करने वाली आशा भोसले ने यह साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है। बता दे, आशा भोसले की इस परफॉर्मेंस ने यह दिखा दिया कि भारतीय संगीत जगत में उनकी जगह हमेशा खास रहेगी।