असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी को बताया दुनिया का सबसे बड़ा एक्टर, जानें क्यों कहा ऐसा
Asaduddin Owaisi Speech : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े एक्टर हैं और उनके सामने कोई कलाकार नहीं टिक सकता.
क्यों बताया मोदी को एक्टर
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, ”नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि मुसलमानों को आरक्षण दिया गया. मुस्लिमों को आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं दिया गया. तेलंगाना में जो मुस्लिमों को चार फीसदी आरक्षण दिया गया क्या वो दलितों और ओबीसी का हक लेकर दिया गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि तेलंगाना के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की जनता भी टीडीपी, बीजेपी और एक्टर पवन कल्याण वाली जन सेना को सबक सिखाएगी. दुनिया के सबसे बड़े एक्टर पीएम मोदी हैं. बॉलीवुड में पीएम मोदी काम करते तो सब एक्टरों को दुकान बंद कर देते.”
🔴FULL HD SPEECH: Patel Nagar, Goshamahal,Hyderabad me Barrister @asadowaisi ka khusoosi khitab #AIMIM #AsaduddinOwaisi #PatelNagar #Goshamahal #Loksabhaelections2024 #Elections2024 #Jalsa #Hyderabad #Telangana #India #voteforkite pic.twitter.com/hZ2WgqHsQo
— AIMIM (@aimim_national) May 2, 2024
ओवैसी ने भाषण में क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी नफरत फैलाते हैं. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 17 करोड़ मुसलमानों को घुसपैठिए बता दिया. कहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करती है. पीएम मोदी 2002 से नफरत फैला रहे हैं.”
मुस्लिम वोट बैंक कभी नहीं रहा
उन्होंने आगे कहा, ”मुस्लिम महिलाएं बच्चे पैदा कर रही है. पीएम मोदी ने झूठ बोला, क्योंकि हमारा तो फर्टिलिटी दर नीचे गिरा है. कभी भी मुस्लिमों की आबादी हिंदुओं से ज्यादा नहीं होगी. पिछले दस साल में भारत के लोगों को क्या मिला, युवा बेरोजगार है. कब तक आप बीजेपी को इजाजत देंगे कि वो दो समुदाय के बीच नफरत फैलाए. इस मुल्क में कभी भी मुस्लिम वोट बैंक नहीं रहा.”
Read Also : Kaiserganj Lok Sabha Seat: बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटना तय! नए उम्मीदवार पर विचार कर रही BJP