जेल से बहार निकलते ही केंद्र सरकार पर बरसे केजरीवाल, कहा- हमको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है
Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार 10 मई की शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है।
50 दिनों के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए CM @ArvindKejriwal | LIVE #SatyamevJayte #ModiCantStopKejriwal https://t.co/uhSbsQIeph
— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024
देश को तानाशाही से बचाना है
रिहाई के बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप से निवेदन है हमें सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं। संघर्ष के खिलाफ लड़ रहा हूं। आज आपके बीच आके अच्छा लग रहा है। कल सुबह 11 कनॉट प्लेस हनुमान जी के मंदिर में मिलेंगे। हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे। 1 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।’
1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद थे
केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद थे। अदालत ने आज दोपहर 2 बजे एक लाइन में फैसला सुनाया और उन्हें 1 तक के लिए अंतरिम ज़मानत दे दी। हालांकि, उनके वकील ने 5 जून तक की रिहाई का अनुरोध किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया एक जून को खत्म हो जाएगी।
Read Also : Delhi Liquor Policy : केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत, 2 जून को करना होगा सरेंडर