Budget Session: ‘जितनी लड़ाई लड़नी थी…’, पीएम मोदी ने बजट सत्र से पहले विपक्षी सांसदों को दिया सन्देश

PM Modi On Opposition: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र से पहले देशवासियों को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. आज पूरे देश की नजर इस पर है. यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए.

 

Budget Session

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये गर्व का विषय है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य प्राप्त हो. यह भारत के लोकतंत्र की गरिमामय घटना के रूप में देश इसे देख रहा है.

विपक्षी सांसदों से की खास अपील

Budget Session

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं विपक्षी सांसदों से भी अपील करना चाहता हूं कि पिछली जनवरी से हम लोगों के पास जितना सामर्थ्य था, उसके साथ जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली. जो बात जनता को बतानी थी, बता दी. लेकिन अब वह समय समाप्त हो गया. देशवासियों ने अपना फैसला दे दिया. अब चुने हुए सांसदों का कर्तव्य देश के लोगों के लिए है. अब सभी सांसदों की यह जिम्मेदारी है कि वे दल से ऊपर उठकर के देश के लिए लड़ें.

पीएम मोदी ने कहा कि कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा. ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा

Budget Session

पीएम मोदी ने कहा कि इस नई संसद के गठन के पहले सत्र में 140 करोड़ देशवासियों ने जिस बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का देशवासियों ने हुकम किया है. उस सरकार की आवाज को कुचलने का अलोकत्रांतिक प्रयास हुआ. ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, आवाज को दबाने का, रोकने का प्रयास हुआ. लोकतांत्रिक परंपराओं में इनका कोई स्थान नहीं हो सकता है. और इसका उन्हें कोई पश्चाताप नहीं है. दिल में दर्द तक नहीं है उन्हें. देशवासियों ने हमें यहां देश के लिए भेजा है न कि दल के लिए. यह सदन दल के लिए नहीं देश के लिए है.

Also Read: महाराष्ट्र अधिवेशन में अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला, शरद पवार को बताया करप्शन का ‘सरगना’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.