‘अखिलेश यादव नकली हिंदू हैं…’ स्वामी के विवादित बयान पर राजभर ने सपा अध्यक्ष को लिया आड़े हाथ
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हिंदू धर्म और ब्राह्मणवाद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वहीं, उनके विवादास्पद बयान के बाद अब यूपी की सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव को लेकर अरविंद राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार हिंदुओं का अपमान कर रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य के ब्राह्मणवाद पर दिए गए विवादित बयान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जब ये बसपा में चार बार के मंत्री रहे तब इसके बारे में याद नहीं आया. बीजेपी में गए सत्ता की मलाई खाई तब याद नहीं आया. समाजवादी पार्टी में आते ही इन्हें सब याद आ गया.’ राजभर ने इन सभी विवादित बयानों के पीछे अखिलेश को मुख्य कारण बताया है.
राजभर ने कहा कि ‘ये कभी रामचरित मानस पर सवाल खड़ा करते हैं. हिंदुओं की आस्था पर सवाल करते हैं. कभी मंदिरों पर सवाल उठाते नजर आते हैं. इसके पीछे अखिलेश यादव का पूरा हाथ है.’ इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को नकली हिंदू बताया. राजभर ने कहा कि ‘अखिलेश यादव ने खुद कबूल किया है कि वह नकली हिंदू हैं, इसलिए क्योंकी इन्हें हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए.’
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा कि ‘जब सपा को वोट लेना होता है तो वह फरसा उठाती है और फिर परशुराम की मूर्ति लगाती नजर आती है. अयोध्या में जाकर शंकराचार्यों को सलाम करने लगते हैं. प्रयागराज जाकर कुंभ में स्नान करते हैं. फिर अंत में हिंदुओं की आस्था पर सवाल खड़ा करते हैं.’ उन्होंने कहा कि सपा के ब्राह्मण नेताओं को उससे किनारा करते हुए एनडीए के साथ आ जाना चाहिए क्योंकी हम भगवान राम की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.