‘केजरीवाल को आशीर्वाद’, पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुरू किया कैंपेन, कहा- व्हाट्सएप नंबर पर भेजें अपना संदेश
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने शुक्रवार को एक वॉट्सऐप अभियान शुरू किया और लोगों से अपने पति का समर्थन करने की अपील की जो दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं।
सुनीता केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेस वार्ता में कहा कि उनके पति ने देश में ‘सबसे भ्रष्ट और तानाशाही ताकतों’ को चुनौती दी है। उन्होंने लोगों से अपने आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री का समर्थन करने को कहा है।
वीडियो संदेश में सुनीता केजरीवाल ने कही ये बात
सुनीता केजरीवाल ने वीडियो संदेश में कहा कि केजरीवाल जी ने कल जो कुछ भी कोर्ट के सामने बोला है, उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए। वे सच्चे देशभक्त हैं। इसी तरह से हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों से लड़ते थे।
केजरीवाल जी को आशीर्वाद देने के लिए आप इस नम्बर पर WhatsApp करें – 8297324624 https://t.co/UwcZuL90KE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 29, 2024
उन्होंने कहा कि क्या आप इस लड़ाई में अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे? मुझे यकीन है कि हम यह लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। हम आज से एक अभियान शुरू कर रहे हैं- ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’।
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आज से एक अभियान शुरू किया जा रहा है। इसका नाम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ दिया गया है। अरविंद केजरीवाल के समर्थन में व्हाट्सएप नंबर 8297324624 पर दुआएं, प्रार्थनाएं और संदेश लिखकर या ऑडियो-वीडियो के जरिए दे सकते हैं। आप सभी लोग केजरीवाल जी से प्यार करते हैं। हर परिवार के सदस्य हमें मैसेज भेजें। आपका एक-एक मैसेज मैं खुद जेल में जाकर देकर आऊंगी।
21 मार्च को अरविंद केजरीवाल हिरासत में लिए गए थे
केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हिरासत में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और बृहस्पतिवार को एक अदालत ने ईडी की उनकी हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ा दी।
Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, आयकर विभाग ने दिया 1823 करोड़ का नया…