Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का आरक्षण वाला दांव, PM मोदी को लिखा खत

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। वे लगातार दिल्ली की जनता के बीच पहुंचकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के नाम एक खत लिखा है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखकर दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने को कहा है। केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा दिया। दिल्ली में ओबीसी दर्जा प्राप्त जाटों और सभी अन्य जातियों को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाए।

केजरीवाल ने कहा केंद्र सरकार ने 10 सालों से जाट समाज को OBC आरक्षण के नाम पर धोखा किया। 2015 में जाट समाज के नेताओं को घर बुलाकर वादा किया था कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाएगा। 2019 में अमित शाह ने जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में लाने का वादा किया। राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को डीयू में आरक्षण मिलना है तो दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलता।

जाट समाज को नहीं मिलता है रिजर्वेशन

आम आदमी पार्टी प्रमुख ने आगे कहा केंद्र की OBC सूची में न होने से दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चों को डीयू में एडमिशन नहीं मिल पाता है। मोदी सरकार दिल्ली में ओबीसी लिस्ट में होने के बावजूद केंद्र सरकार के संस्थानों में जाटों को लाभ नहीं मिलने दे रही है। दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता है। प्रधानमंत्री ने खुद ये घोषणा की थी, जाट समाज को रिजर्वेशन मिलेगा, फिर भी नहीं किया गया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं। मैंने PM को कल चिट्ठी लिखी है। उनका वादा याद दिलाया जो उन्होंने जाट समाज किया था।

Also Read: Pravasi Bharatiya Divas: PM मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.