Arvind Kejriwal: ‘पूरा तंत्र इस कोशिश में लगा है कि…’, सुनीता केजरीवाल बोलीं – ये तानाशाही है
Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आज बुधवार को एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट कुछ ही समय में अरविंद केजरीवाल की सजा का ऐलान करने वाली है।
तो वहीं इस पर सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ये कानून नहीं है। ये तानाशाही और इमरजेंसी है। बता दें कि सीबीआई ने सीएम केजरीवाल की रिमांड की मांग की है जिस पर बुधवार को ही कोर्ट फैसला सुनाने वाली है।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सुनीता केजरीवाल ने कहा “20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ईडी ने स्टे लगवा लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है। इमरजेंसी है”।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार सीबीआई ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की पांच दिनों की हिरासत की मांग की है। कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत से अनुमति मिलने के बाद कोर्ट में सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: केजरीवाल की रिमांड पर थोड़ी देर में आएगा फैसला, सीबीआई ने इतने दिनों की मांगी है…