Arvind Kejriwal: सीएम पद से हटने के बाद पहली बार विधानसभा में बोले केजरीवाल, कहा- दिल्ली की जनता…
Arvind Kejriwal in Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा को संबोधित किया. यह पहली बार था जब केजरीवाल बतौर विधायक विधानसभा में बोल रहे थे. आपको बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद बीते 17 सितंबर को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
दरअसल, दिल्ली विधानसभा के सत्र की आज से शुरुआत हो गई है. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल का सदन में ये पहला दिन है. सदन में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
कहा, मुझे जेल भेजने के पीछे बीजेपी का मकसद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करना था. ये लोग 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर हैं. इसलिए यहां की जनता को परेशान करके सत्ता में आना चाहते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रगुजार हूं. ईश्वर और देश के करोड़ों लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं हमेशा कहता हूं मोदी जी बहुत ताकतवर हैं. उनके पास अथाह पैसा है लेकिन मोदी जी भगवान नहीं हैं. मैं आज मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक रोड का इंस्पेक्शन करने गया था. मुझे बताया गया कि पहले वहां की सड़कें बहुत अच्छी थीं जो अब खराब हैं. मुझे उम्मीद है कि सड़कें ठीक होंगी.
मैंने बीजेपी के एक नेता से पूछा कि गिरफ्तार करके क्या मिला?
दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं-
1️⃣ अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है।
2️⃣ अरविंद केजरीवाल जनता के लिए काम करता है।आपने हमारे 5 बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया, लेकिन हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। मैं चुनौती देता हूं कि अगर BJP के 2 नेताओं को जेल में डाल दिया जाए, तो… pic.twitter.com/z1KwNPfju8
— AAP (@AamAadmiParty) September 26, 2024
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने सदन बड़ा दावा किया. उन्होंने तीन चार दिन पहले मैं बीजेपी के एक बड़े नेता से मिला और उनसे पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके क्या मिला. उन्होंने कहा कि आपके पीछे दिल्ली को ठप कर दिया. मैं सोच में पड़ गया कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों के कामों को रोककर कामों को ठप्प करके कोई कैसे खुश हो सकता है?
केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से बीजेपी दिल्ली की सत्ता से बाहर है. लोग इन्हें वोट नहीं देते. इसी बात के लिए लोगों को परेशान कर रहे हैं. अरे आपके पास केंद्र सरकार है. मनीष सिसोदिया ने 700 स्कूल बनाए. 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं. आप 7000 बना दो. दिल्ली सरकार को बदनाम करके वोट लेना चाहते हो? जनता सब समझती है वो बेवकूफ नहीं है. जनता चुप रहती है और मतदान के दिन बोलती है.
अब मैं वापस आ गया हूं और लोगों के सारे काम करूंगा
‘आप’ नेता ने कहा कि दिल्ली बीजेपी के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपये लाकर दिल्ली के काम कर दो. मेरे पीछे (जेल जाने के बाद) दिल्ली की सड़कों की रिपेयरिंग रोक दी, काम रोक दिया. अब मैं वापस आ गया हूं और लोगों के सारे काम करूंगा.