‘दिल्ली वाले दोबारा जिताएंगे तो ही CM की कुर्सी पर बैठूंगा’, हरियाणा की रैली में बोले अरविंद केजरीवाल

Sandesh Wahak Digital Desk :  दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार हरियाणा दौरे पर हैं। वे यमुनानगर के जगाधरी में पहुंचे हैं। वह जगाधरी से पार्टी प्रत्याशी आदर्श पाल के लिए प्रचार कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता तो जेल से छूटने के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री बना रहता। आपको यदि लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो ही मुझे वोट देना। मैं दिल्ली का सीएम भी तभी बनूंगा जब मुझे वह दोबारा जिता कर भेजेंगे।

दिल्ली में हमने पूरी शिक्षा व्यवस्था सही कर दी। ये हम हरियाणा में भी करा देंगे। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कंवर पाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जब शिक्षा मंत्री ने यहां कोई काम नहीं कराया तो फिर वोट क्यों देते हो। उन्होने कहा कि इस बार चुनाव में जो भी सरकार बनेगी, वह बिना आप के नहीं बनेगी। पूरे हरियाणा में सबसे पहली सीट जगाधरी ही जीतेंगे।

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) पहली बार हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2019 में AAP ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई। केजरीवाल ने आप प्रत्याशी आदर्श पाल के लिए वोट की अपील की। दूसरी तरफ हरियाणा के शिक्षा मंत्री हैं, इन्होंने पूरे हरियाणा की शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया। इस समय पूरी शिक्षा माफिया चला रहा है।

 

Also Read : Kolkata Rape Case : जूनियर डॉक्टरों का धरना खत्म, 21 सितंबर से काम पर लौटेंगे कर्मचारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.