Arvind Kejriwal Resignation: केजरीवाल ने CM पद से दिया इस्तीफा, आतिशी पेश करेंगीं सरकार बनाने का दावा
Arvind Kejriwal Resignation: अरविन्द केजरीवाल ने अब से कुछ देर पहले दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। केजरीवाल के इस्तीफे से पहले दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। सीएम पद से केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब आतिशी उप राज्यपाल के सामने अपना सीएम होने का दावा पेश करेंगी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करेगी।
वहीँ मंगलवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार के ऊपर एजेंसियों का दुरूपयोग कर आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने का आरोप लगाया। मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव तक आतिशी को बतौर मुख्यमंत्री बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार को तोड़ने का अभियान चला रही भारतीय जनता पार्टी फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से भाजपा के लोग और केंद्र सरकार ने तमाम ऐसी कोशिशें और साजिशें की जिससे हमारी सरकार गिर जाये। गोपाल राय ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल अब जनता की अदालत में हैं और जब तक जनता उन्हें आदेश नहीं देगी तब तक वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
मंत्री ने कहा कि आप की सरकार ने दिल्ली की जनता के दिल में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि अब अरविन्द केजरीवाल जनता के बीच जाकर भाजपा की साजिशों को बेनकाब करने का काम करेंगे।
Also Read: Meerut ED Raid: शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों में ED की छापेमारी, दस्तावेज खंगाल रही टीम