Arvind Kejriwal: छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- डबल इंजन की सरकार फेल

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के अंदर डबल इंजन की सरकार फेल हो गया है।

बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि एग्जिट पोल में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें जा रही हैं। अब देश के अंदर डबल इंजन फेल हो गया है। एक इंजन तो जून में ही खराब हो गया था जब 240 सीटें आई थीं। पूरे देश से इनकी सरकारें जा रही हैं। इनके डबल इंजन का मतलब डबल लूट, इनके डबल इंजन का मतलब डबल भ्रष्टाचार है।

तो वहीं अरविंद केजरीवाल के संबोधन से पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारत की राजनीति में जो लूट खसोट और बर्बादी का माहौल चल रहा था। उसका सामना करके, गुंडों का सामना करके, उनको जमीन दिखाने का काम आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने किया। केजरीवाल ने बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज फ्री दिया तो वो सब रोकने लगे।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के काम नहीं रुकने नहीं दूंगा चाहे जेल ही जाना पड़े। बस मार्शलों को अरविंद केजरीवाल ने रोजगार दिया। ताकि बसों में बहन बेटियों की रक्षा हो सके।

Also Read: Kolkata Case: जूनियर डॉक्टर्स ने शुरू किया आमरण अनशन, ममता सरकार पर लगाए गंभीर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.