अरविंद केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का किया शुभारंभ, आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

Delhi Pujari-Granthi Samman Yojana: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। यह योजना कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से शुरू की गई, जहां केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा, “पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज के अभिन्न हिस्सा हैं। वे हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहते हैं। यह दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनके योगदान को सम्मान नहीं दिया। इस योजना के तहत, दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 की सम्मान राशि दी जाएगी।”

आप नेता आतिशी ने करोल बाग के गुरुद्वारे से इस योजना की शुरुआत की। सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि यह देश में अपनी तरह की पहली योजना है। योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू की गई है, जिसका शुभारंभ हनुमान मंदिर से हुआ।

यह योजना समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक सेवाओं में लगे पुजारियों और ग्रंथियों को आर्थिक मदद देने का उद्देश्य रखती है। आम आदमी पार्टी इससे पहले भी सामाजिक कल्याण के कई कार्यक्रमों की शुरुआत कर चुकी है, जिनमें बुजुर्गों के लिए पेंशन राशि बढ़ाना और महिलाओं के लिए सहयोग राशि शामिल है। इस नई पहल को समाज के धार्मिक वर्गों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।

Also Read: UP Politics: भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन शुरू, कई नामों पर हो रही चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.