अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछा सवाल, क्या BJP के गलत कामों का समर्थन करता है RSS?

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र में कई सवाल उठाए हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवत से पूछा कि क्या आरएसएस भाजपा द्वारा किए गए “गलत कामों” का समर्थन करता है?

उन्होंने पूछा कि क्या आरएसएस वोट खरीदने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम पैसे बांटे जाने और भगवा पार्टी द्वारा “बड़े पैमाने पर” पूर्वांचली व दलित वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाने का समर्थन करता है?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘आप’ और केजरीवाल पर दिल्ली में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को दस्तावेज मुहैया कराकर और पैसे बांटकर चुनाव में वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने करने का आरोप लगाया है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने की संभावना है।

Also Read: Lucknow Crime: नए साल के पहले दिन राजधानी में खूनी वारदात, परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.