अरविंद केजरीवाल को मिला फिर बड़ा झटका, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, जहां शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज उनकी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। वहीं कोर्ट ने केजरीवाल को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, इसके पहले सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने सीबीआई की न्यायिक हिरासत की मांग वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
केजरीवाल की सीबीआई रिमांड आज खत्म हो रही थी, जहां सीबीआई ने 26 जून को उन्हें अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था, सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी लेकिन कोर्ट से एजेंसी को 3 दिन की ही रिमांड मिली।
शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में केजरीवाल को 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी, निचली अदालत के इस फैसले को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी।
वहीं हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी। अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकुमार ने बताया कि सोमवार या मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की तरफ से बेल एप्लिकेशन कोर्ट में मूव की जाएगी, वहीं अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Also Read : तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत