सोनू सूद पर धोखाधड़ी मामले में अरेस्ट वारंट, एक्टर ने दी सफाई और कहा – ‘हमारा कोई लेना-देना नहीं’

Sandesh Wahak Digital Desk: लुधियाना की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में गैर-जमानती अरेस्ट वारंट जारी किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने यह वारंट शुक्रवार को जारी किया। अभिनेता को गवाही के लिए अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन कोर्ट में उनकी गैर-हाजिरी के चलते यह कार्रवाई की गई।

सोनू सूद ने दी सफाई

इस मामले में सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें सनसनीखेज हैं। हमें न्यायालय द्वारा एक मामले में गवाह के तौर पर बुलाया गया था, जिसका हमसे कोई संबंध नहीं है। हमारे वकीलों ने इस मामले में जवाब दे दिया है और 10 फरवरी 2025 को हम अपनी बेगुनाही के सबूत पेश करेंगे।”

सेलेब्स को निशाना बनाना दुखद: सोनू सूद

सोनू ने आगे कहा कि वह न तो इस मामले में ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही किसी अन्य प्रकार से जुड़े हुए हैं। उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है। “सेलेब्रिटीज को आसानी से निशाना बनाना बहुत दुखद है। हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।”

क्या है मामला?

लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। उनका आरोप है कि मुख्य आरोपी मोहित शुक्ला ने उन्हें रिजिका कॉइन में निवेश का लालच दिया था। इसी मामले में सोनू सूद को गवाही के लिए बुलाया गया था। लेकिन कोर्ट में पेश न होने के कारण उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया। फिल्मी करियर की बात करें तो सोनू सूद हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फतेह’ में नजर आए थे। इस फिल्म के जरिए उन्होंने बतौर निर्देशक भी डेब्यू किया था।

Also Read: Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक बनीं ‘TRP क्वीन’, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की शानदार शुरुआत, फैंस ने की तारीफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.