Actress Zareen Khan के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी का वारंट, क्या है पूरा मामला?

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan News) के खिलाफ कोलकाता की एक अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है, उनके खिलाफ 2016 में मामला दर्ज किया गया था. मामले में जांच अधिकारी ने कोलकाता की सियालदह अदालत ने एक्ट्रेस के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. हालांकि ज़रीन खान ने ना तो जमानत के लिए अपील की और ना ही कोर्ट के सामने पेश हुई. कोर्ट में अनुपस्थिति के बाद अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

Zareen Khan: Couldn't think of being in Bollywood without Salman Khan |  MorungExpress | morungexpress.com

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस के मुताबिक आयोजकों में से एक ने एक्ट्रेस ज़रीन खान और उनके मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया. ज़रीन खान उस समय पूछताछ के लिए आई थीं और उन्होंने आयोजकों द्वारा गुमराह किए जाने का दावा किया था.

0उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि आयोजकों ने उन्हें बताया था कि बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज मंत्री इस समारोह में शामिल होंगे. हालांकि, बाद में उनकी टीम को पता चला कि यह कोलकाता में एक छोटे पैमाने का कार्यक्रम था. इसके साथ ही उनके ट्रैवल और रुकने के इंतजामों में भी गड़बड़ी थी इसलिए वह वहां नहीं पहुंची थीं.

Zareen Khan Sends Out a Brave Message on Instagram Against Body Shaming –  YourDOST Blog

Zareen Khan ने दिया ये जवाब

गिरफ्तारी वारंट के बारे में पूछे जाने पर ज़रीन खान ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस मामले पर कोई स्पष्टता नहीं है. ज़रीन ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं भी हैरान हूं और अपने वकील से जांच करा रही हूं. तभी मैं आपको कुछ क्लियर कर पाऊंगी. इस बीच आप मेरे पीआर से बात कर सकते हैं’ बता दें कि ज़रीन खान को 2016 में कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समारोह के दौरान परफॉर्म करना था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.