यूपी में इस दिन शुरू हो रही आर्मी भर्ती, जल्द शुरू होगी अग्निवीर टेक्नीकल उम्मीदवारों की दौड़
Agniveer Recruitment : यूपी में रहते हैं और इंडियन आर्मी में अपनी सेवा देना चाहते हैं तो ये मौका अपने हाथ से न जाने दें। बता दें कि आगरा जिले के एकलव्य स्टेडियम में 4 दिसंबर से होने जा रही सेना की अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। वहीं अप्रैल में हुए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई ) पास कराने वाले 13 हजार उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे।
बता दें इस भर्ती में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर लिपिक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं एवं 10वीं पास) के पदों के लिए की जा रही है, इस रैली में 12 जिलों के उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि रैली के पहले दिन यानी 4 दिसंबर को अलीगढ़, इटावा, एटा, झांसी, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, ललितपुर, हाथरस, कासगंज, जालौन जिलों की सभी तहसीलों की अग्निवीर टेक्नीकल और 5 दिसंबर को इन्हीं जिलों के अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर के पदों के लिए उम्मीदवार शामिल होंगे।
6 दिसंबर को भी इन्हीं जिलों के अग्निवीर 8वीं पास ट्रेडमैन, अग्निवीर 10वीं पास ट्रेडमैन की भर्ती के लिए रैली आयोजित होगी। सेना के अधिकारी ने भर्ती के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। वहीं इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार मध्य रात्रि 1 बजे एकलव्य स्टेडियम सदर बाजार में रिपोर्ट करेंगे।
रैली में आने वाले उम्मीदवारों रैली नोटिफिकेशन और एडमिट कार्ड में नोटिफाई सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर आएं, जहां रैली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवारों की रैली से पहले ही आगरा स्थित सेना भर्ती कार्यालय अपनी समस्या का निराकरण करा लें।
Also Read : DU में अब एक साथ कर सकेंगे दो कोर्स, Dual Degree प्रोग्राम को मिली मंजूरी