खेतों में उतरा सेना का हेलीकॉप्टर, चंडीगढ़ से जा रहा था मेरठ
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर हरियाणा से है, जहाँ के यमुनानगर जिले में सोमवार को आर्मी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं उड़ान के दौरान आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते आनन-फानन में हेलीकॉप्टर को जिले के शादीपुरा इलाके के खेतों में ही उतारना पड़ा। वहीं यह देख स्थानीय लोगों की आर्मी के हेलीकॉप्टर के पास भीड़ लग गई।
जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, वहीं आर्मी का यह हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से मेरठ जा रहा था। बता दें कि हेलीकॉप्टर के पीछे का पंखा बंद हो गया था, वहीं इसके कारण वह उड़ान भरने में सक्षम नहीं हो पा रहा था। इसके साथ हेलीकॉप्टर एक ही जगह पर बार-बार घूम रहा था, वहीं देखते ही देखते वह यमुनानगर जिले के शादीपुर इलाके के ऊपर आ गया। इसके कारण ग्रामीणों में दहशत फैल गई कि कहीं यह हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर ही न गिर जाए, वहीं पायलट की सूझबूझ के चलते हेलीकॉप्टर को खेतों में उतार लिया गया। बता दें कि हेलीकॉप्टर में कुल 4 लोग सवार थे।
सभी लोग सुरक्षित हैं, वहीं पायलट ने 1 घंटे की मेहनत के बाद हेलीकॉप्टर की पिछली पंखुड़ी को चालू कर दिया, फिर उड़ान भरकर वह अपने गंतव्य स्थान मेरठ की तरफ रवाना हो गया। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि यदि पायलट द्वारा कहीं भी जरा सी चूक हो जाती तो हेलीकॉप्टर के क्रैश होने का खतरा ज्यादा था, वहीं पायलट की सूझबूझ के साथ ही यमुनानगर जिले में बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
Also Read: कश्मीर में 6 दिन से मुठभेड़ जारी, अब तक की सबसे लंबी मुठभेड़