Army Chief Walker-uz-Zaman: “भारत के खिलाफ नहीं जाएगा बांग्लादेश, हमारा रिश्ता बेहद खास -आर्मी चीफ वाकर-उज-जमान”

Army Chief Walker-uz-Zaman: भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को लेकर बांग्लादेश के सेना प्रमुख वाकर-उज-जमान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच एक खास और मजबूत रिश्ता है। इस रिश्ते की अहमियत को समझते हुए बांग्लादेश कभी भी भारत के खिलाफ नहीं जाएगा।

सेना प्रमुख ने भारत को बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण पड़ोसी बताते हुए कहा कि ढाका कई मामलों में नई दिल्ली पर निर्भर है। उन्होंने यह भी बताया कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक इलाज के लिए भारत जाते हैं और देश भारत से भारी मात्रा में सामान आयात करता है। ऐसे में बांग्लादेश भारत के रणनीतिक हितों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएगा।

हसीना के प्रत्यर्पण पर जारी है इंतजार

इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मामला चर्चा में है। विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने इसे द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए कहा कि भारत के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण मसलों में यह भी एक है। हसीना, जो 77 वर्ष की हैं, छात्र आंदोलन के बाद 5 अगस्त को भारत चली गई थीं। बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने उनके खिलाफ मानवता के विरुद्ध अपराध और नरसंहार के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

रोहिंग्या और अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं प्राथमिकता

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के प्रमुख हुसैन ने कहा कि 2025 में उनकी प्राथमिकताओं में रोहिंग्या संकट का समाधान और अमेरिका, भारत और चीन के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाए रखना शामिल है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश ने भारत को शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए एक औपचारिक राजनयिक अनुरोध भेजा है और अब भारत के जवाब का इंतजार कर रहा है।

Also Read: आइवरी कोस्ट ने फ्रांस के सैनिकों को देश छोड़ने का दिया आदेश, पश्चिम अफ्रीका में घट रहा फ्रांस का प्रभाव!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.