अर्जेंटीना ने BRICS में शामिल होने से किया इनकार, यह वजह आ रही सामने
Argentina Not Join BRICS : अर्जेंटीना ने कहा है कि वह ब्रिक्स में शामिल नहीं होगा, जिसके लिए अर्जेंटीना के नए नवेले राष्ट्रपति जेवियर मिलेई ने कहा है कि उन्होंने इस सिलसिले में ब्रिक्स के नेताओं को चिठ्ठी भी लिख दी है।
वहीं अपनी चिठ्ठी में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने अर्जेंटीना को ब्रिक्स में शामिल करने की शुरू हुई प्रक्रिया को बंद करने का आग्रह किया है, जहां अर्जेंटीना का कहना है कि यह सदस्यता के लिए माकूल समय नहीं है।
ब्रिक्स दरअसल ब्रजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका का एक साझा मंच है, जिसमें दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं। वहीं इसी साल अगस्त महीने में ब्रिक्स ने यह तय किया था कि वह छह और देशों को अपने साथ जोड़ेगा यानी उन्हें ब्रिक्स का सदस्य बनाएगा, ब्रिक्स की यह कोशिश खासकर रही है कि वह पश्चिम के प्रभाव वाले ग्लोबल ऑर्डर को तोड़े और एक मजबूत विकल्प के तौर पर खुद को खड़ा करे।
अगले साल यानी 1 जनवरी 2024 से 6 नए देशों को ब्रिक्स का सदस्य बनाना था, यह 6 देश – अर्जेंटीना, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब, इजिप्ट और यूएई थे, वहीं अब अर्जेटीना के हाथ पीछे खींच लेने के बाद कुल पांच ही नए देश ब्रिक्स का हिस्सा बनेंगे, इस तरह ब्रिक्स में शामिल होने वाले देशों की कुल संख्या 10 हो जाएगी।
Also Read : Mexico Shooting : अंधाधुंध फायरिंग छह लोगों की मौत, 26 घायल