कमला हैरिस के समर्थन में ए आर रहमान ने 30 मिनट का संगीत किया प्रस्तुत, क्या है खास संदेश ?

वाशिंगटन: अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर, भारतीय संगीतकार ए आर रहमान ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के समर्थन में 30 मिनट का एक विशेष वीडियो रिकॉर्ड किया है। यह वीडियो 13 अक्टूबर को ‘एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआई) विक्ट्री फंड’ के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कमला हैरिस के राष्ट्रपति अभियान को बल देना है और यह अमेरिका में एएपीआई समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।

ए आर रहमान को कमला हैरिस के समर्थन में संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए उनके अभियान से एक दिन पहले ही निमंत्रण मिला था। रहमान ने अपनी इस प्रस्तुति को सिर्फ एक संगीत कार्यक्रम नहीं, बल्कि समुदायों के लिए भविष्य निर्माण में भाग लेने और मतदान करने का आह्वान बताया है। इस कार्यक्रम में रहमान के कुछ लोकप्रिय गीत शामिल होंगे, जो कमला हैरिस की ऐतिहासिक उम्मीदवारी और एएपीआई समुदाय के प्रति उनके समर्थन को दर्शाते हैं।

हालांकि, इस 30 मिनट के वीडियो के गानों और संदेशों के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। यह पहला मौका है जब दक्षिण एशिया के किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय कलाकार ने भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस का इस तरह से समर्थन किया है। ‘एएपीआई विक्ट्री फंड’ के अध्यक्ष शेखर नरसिम्हन ने कहा, “यह वीडियो केवल संगीत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे समुदायों को प्रेरित करने का एक प्रयास है कि वे मतदान के जरिए बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं।”

Also Read: 2024 US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: ‘भारत विदेशी उत्पादों पर लगाता है सबसे ज्यादा टैक्स, राष्ट्रपति बनने पर हम भी करेंगे ऐसा’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.