एआर रहमान ने अभिजीत भट्टाचार्य के लगाए आरोपों अब तोड़ी चुप्पी, रहमान ने दी ये प्रतिक्रिया

Sandesh Wahak Digital Desk: 90 के दशक के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने म्यूजिक की दुनिया के दिग्गज एआर रहमान पर गंभीर आरोप लगाए थे। अभिजीत ने कहा था कि रहमान पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर निर्भर हैं और उन्होंने कई प्रतिभाशाली संगीतकारों का करियर खत्म कर दिया। इस बयान के बाद अब एआर रहमान ने इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रहमान ने अभिजीत के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

इंडिया टुडे डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने अभिजीत के आरोपों पर बड़ी ही शांत और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहराना आसान है। मैं अभिजीत भट्टाचार्य से अब भी प्यार करता हूं और उन्हें केक भेजूंगा। यह उनकी राय है और अपनी राय रखना गलत नहीं है।”

रहमान ने टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी बात स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि तकनीक संगीत को परिष्कृत करने में मदद करती है। “कंप्यूटर का इस्तेमाल हार्मोनीज़ और अन्य जटिल म्यूजिक एलिमेंट्स को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है। यह एक साधन है, जो संगीत को और बेहतर बनाता है।”

रहमान ने आगे कहा….

उन्होंने यह भी कहा कि वो हर फिल्म प्रोजेक्ट में सैकड़ों संगीतकारों को मौका देते हैं। रहमान ने बताया कि “पोन्नियिन सेल्वन” और “छावा” जैसी फिल्मों में उन्होंने 200 से 300 म्यूज़िशियन्स के साथ काम किया है। हाल ही में उन्होंने दुबई में एक ऑर्केस्ट्रा किया, जिसमें 60 महिला कलाकारों को शामिल किया गया और उन्हें नियमित वेतन, हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

सिंगर म्यूजिक टीम की तस्वीरें और वीडियो साझा नहीं करते

इसके साथ ही रहमान का मानना है कि सिंगर्स को प्रोड्यूसर्स से यह पूछना चाहिए कि उन्हें कितने म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने म्यूजिक टीम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा नहीं करते, इसीलिए लोगों को उनके योगदान का अंदाजा नहीं हो पाता।

बता दे, रहमान ने अपने शांत और विनम्र अंदाज़ में यह साबित कर दिया कि वह न केवल एक महान संगीतकार हैं, बल्कि एक महान इंसान भी हैं।

Also Read: ‘अब ऐसा दोबारा नहीं होगा’ – पाकिस्तानी क्रिटिक को धमकाने पर इब्राहिम अली खान ने मानी अपनी गलती, कहा- “सीख मिल गई है”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.