UP PCS 2024 के लिए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करिये आवेदन

UP PCS 2024 : यूपी पीसीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है, जहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी UPPCS भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। वहीं इस भर्ती परीक्षा के एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार इस इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी को समाप्त कर दी जाएगी, वहीं इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले ही आवेदन कर दें।

वहीं अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी, नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि परिस्थितियों और आवश्यक्ता के आधार पर वैकेंसी बढ़ या घट सकती हैं।

अप्लाई करने की योग्यता

शैक्षिक योग्यता- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उंम्माीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

आयु सीमा- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also Read : कब जारी होंगे JEE Mains 2024 Session 1 के एडमिट कार्ड, यहां देखें डिटेल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.