SSB में सब इंस्पेक्टर के 111 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें क्या है चयन प्रक्रिया
सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सब इंस्पेक्टर (पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, कम्युनिकेशन और स्टाफ नर्स) के 111 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सब इंस्पेक्टर (पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, कम्युनिकेशन और स्टाफ नर्स) के 111 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने 10वीं के साथ सम्बंधित विषय में स्नातक या डिप्लोमा कर रखा हो। सभी पदों पर आयु सीमा अलग-अलग है, जिनमें आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण के आधार पर होगा।
SSB Recruitment: 18 जून अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एसटी, एससी और महिला आवेदकों के लिए शुल्क माफ है।
IITM में भी निकली भर्ती
Also Read: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर पदों के लिए आवेदन मांगे, पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन