यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आवेदन शुरू, सिर्फ ये लोग कर सकते हैं अप्लाई
Sandesh Wahak Digital Desk: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की सिविल सेवा परीक्षा के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में फ्री कोचिंग के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।
दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन शुरू कर दी है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यार्थी जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। JMI की UPSC फ्री कोचिंग के लिए 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की यूपीएससी CSE फ्री कोचिंग का लाभ अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला वर्ग ही उठा सकते हैं। अन्य किसी भी वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवार को JMI के इस कोचिंग का लाभ नहीं मिलेगा। बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
1 जून को होगीं परीक्षाएं
जामिया की मुफ्त आवासीय कोचिंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बैंगलोर और मलप्पुरम में आयोजित की जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
JMI UPSC फ्री कोचिंग प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला एग्जाम सामान्य अध्ययन और दूसरा पेपर निबंध पर होगा। पहले पेपर में ऑप्शनल प्रश्न होंगे। यह प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में होगा। वहीं दूसरा पेपर भी हिंदी, अंग्रेजी या उर्दू भाषा में होगा।
Also Read: CUET-UG परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, UGC अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात