अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के भाषण की वाहवाही, 15 बार खड़े हुए सांसद कई बार बजी तालियां
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को हाल में संबोधित किया, जहाँ उन्होंने अपने सम्बोधन में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग से होने वाले नुकसान का जिक्र किया, इसके साथ ही आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया।
वहीं पीएम मोदी ने आतंकवाद को दुनिया के लिए खतरा बताते हुए कहा कि अमेरिका के 9/11 के हमले के बाद मुंबई में हुए 26/11 हमले के एक दशक से अधिक समय हो जाने के बाद भी दुनिया के लिए आतंकवाद और कट्टरपंथ खतरा बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के ऐतिहासिक संबोधन के दौरान अमेरिकी संसद में जमकर तालिया बजीं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में भाषण दे रहे थे तो उनके संबोधन के दौरान अमेरिकी सांसदों ने कम से कम 15 बार खड़े होकर तालियां बजाई।
यही नहीं इस दौरान कुल 79 बार तालियां बजीं, वहीं पीएम मोदी ने जब अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सत्र में अपने भाषण का समापन किया तब भी सांसदों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया और तालियां बजाईं।
Also Read: थोड़ी देर में शुरू होगी विपक्षी दलों की बैठक, पटना पहुंचे राहुल गांधी