Nitish Reddy In APL Auction: इस लीग की नीलामी में सबसे महंगे बिके विस्फोटक बल्लेबाज नितीश रेड्डी
Nitish Reddy In APL Auction: आईपीएल 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने आक्रामक खेल से खूब सुर्खियां बटोरी है. इन्हीं युवा खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं सनराइजर्स हैदराबाद के शानदार बल्लेबाज नितीश रेड्डी.
दरअसल, इस सीजन नितीश रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. खासकर, जब पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में थी. इस युवा बल्लेबाज ने मोर्चा संभाला. बहरहाल, एक बार फिर से नितीश रेड्डी खबरों में हैं. दरअसल, आन्ध्र प्रदेश प्रीमियर लीग ऑक्शन में नितीश रेड्डी को सबसे ज्यादा पैसा मिला है.
आन्ध्र प्रदेश प्रीमियर लीग ऑक्शन में सबसे महंगे बिके नितीश रेड्डी
आन्ध्र प्रदेश प्रीमियर लीग ऑक्शन में नितीश रेड्डी को 15.6 लाख रुपए में खरीदा. इस तरह वह इस लीग के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. लेकिन क्या आप नितीश रेड्डी की आईपीएल सैलरी के बारे में जानते हैं?
दरअसल, आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने नितीश रेड्डी को महज 20 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन जिस की बल्लेबाजी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए की, ऐसा माना जा रहा है कि आगामी आईपीएल ऑक्शन में नितीश रेड्डी पर पैसों की बारिश हो सकती है. इस खिलाड़ी पर कई टीमें करोड़ों रुपए खर्च कर अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
ऐसा रहा है नितीश रेड्डी का करियर
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज नितीश रेड्डी के आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस बल्लेबाज ने 152.23 की स्ट्राइक रेट और 47.8 की एवरेज से 239 रन बनाए हैं.
आईपीएल में नितीश रेड्डी का सर्वाधिक स्कोर 76 रन है. साथ ही इस खिलाड़ी ने 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा 12 चौके और 17 छक्के जड़ चुके हैं. बहरहाल, इस सीजन जिस अंदाज में नितीश रेड्डी ने बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है, वह काबिलेतारीफ है. खासकर, इस युवा बल्लेबाज ने बड़े शॉट लगाने की काबिलियत से क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है.