IPL 2025 Uncapped Players Rule: MS Dhoni के अलावा ‘अनकैप्ड’ प्लेयर्स की लिस्ट शामिल होंगे ये दिग्गज, देखें लिस्ट

IPL 2025 Uncapped Players: इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर नए नियमों के एलान के बाद से एक नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है. और वो नाम है महेंद्र सिंह धोनी.

IPL 2025 Uncapped Players

दरअसल, आईपीएल की तरफ से जब से 2025-27 साइकिल के लिए नियमों का एलान किया गया है, तब से ही एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि सिर्फ धोनी वजह से ही ‘अनकैप्ड’ प्लेयर वाले नियम को रखा गया है.

इस नियम के मुताबिक, 5 साल या उससे ज्यादा वक्त से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड की श्रेणी में रखा जाएगा. तो आइए जानते हैं कि धोनी के अलावा और कौन से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में शामिल हो सकते हैं.

1- अमित मिश्रा

IPL 2025 Uncapped Players

टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, अमित मिश्रा ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2017 में खेला था. आईपीएल 2024 में भारतीय स्पिनर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे.

2- विजय शंकर

IPL 2025 Uncapped Players

भारत के लिए 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले विजय शंकर भी अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. विजय ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच जून, 2019 में खेला था. आईपीएल 2024 में शंकर गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे.

3- मोहित शर्मा

 

IPL 2025 Uncapped Players

भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2015 में खेला था. 2024 के आईपीएल में मोहित गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे.

4- संदीप शर्मा

IPL 2025 Uncapped Players

तेज गेंदबाद संदीप शर्मा ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2015 में खेला था. संदीप आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे.

5- ऋषि धवन

IPL 2025 Uncapped Players

तेज गेंदबाज ऋषि धवन ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था. आईपीएल 2024 में ऋषि पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे.

6- पीयूष चावला

IPL 2025 Uncapped Players

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके स्पिनर पीयूष चावला ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2012 में खेला था. 2024 के आईपीएल में पीयूष मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे. गौरतलब है कि इस लिस्ट में और भी खिलाड़ी मौजूद हैं. यहां सिर्फ 6 खिलाड़ियों के बारे में बात की गई है.

Also Read: IPL 2025 Match Fees: खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, अब मैच फीस के तौर पर मिलेंगे इतने रूपये

Get real time updates directly on you device, subscribe now.