‘छत्तीसगढ़ में सीएम के अलावा 2 डिप्टी सीएम भी संभव’, रमन सिंह का बड़ा बयान

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए बीजेपी की बड़े स्तर पर बैठक जारी है। आज ही मुख्यमंत्री पद के लिए नाम सामने आ सकता है। इस बीच पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

रमन सिंह ने ‘मुख्यमंत्री का ऐलान आज ही होगा। सीएम के अलावा छत्तीसगढ़ में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं’।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक अभी जारी है। विधायकों के साथ बैठक में पर्यवेक्षक भी मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी और सह प्रभारी भी मीटिंग में मौजूद है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग के खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की रेस में 3 बार के रमन सिंह, आदिवासी समुदाय संबंध रखने वाले विष्णु देव साय और रेणुका सिंह व ओबीसी नेता अरुण साव हैं। ओपी चौधरी का नाम भी खूब चल रहा है। हालांकि, विधायक दल की मीटिंग में किसके नाम पर मुहर लगेगी, ये बैठक के बाद ही पता चलेगा।

कौन नेता कितना मजबूत?

रमन सिंह वरिष्ठ नेता है। वे तीन बार सीएम बन चुके हैं। ऐसे में उन्हें राज्य चलाने की बेहतर समझ है। रमन सिंह को जातीय समीकरणों का भी लाभ मिलेगा। वे राजनांदगांव से चुनाव जीते हैं.

अरूण साव, छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं। छत्तीसगढ़ में पार्टी का दिग्गज चेहरा हैं। साहू समाज से ताल्लुक रखते हैं।

रेणुका सिंह, भरतपुर सोनहत से जीती हैं। आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। 2019 में सरगुजा से सांसद बनी थीं। मोदी सरकार में राज्य मंत्री हैं। 2 बार विधायक रह चुकी हैं।

विष्णु देव साय छत्तीसघड़ बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह आदिवासी समाज से हैं। साय सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.