अपारशक्ति खुराना की नई फिल्म ‘बर्लिन’ जल्द देगी OTT पर दस्तक, 1990 की दिल्ली की सर्दियों में जासूसी की कहानी

अभिनेता अपारशक्ति खुराना अपनी आगामी फिल्म ‘बर्लिन’ के साथ दर्शकों के बीच धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया है और इसमें इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी जैसे प्रमुख कलाकार नजर आएंगे।

जी5 पर जल्द रिलीज होने जा रही यह फिल्म दर्शकों को 1990 की दिल्ली की बर्फीली सर्दियों में ले जाएगी, जहां जासूसी की एक रहस्यमयी कहानी खुलने वाली है। फिल्म की कहानी तीन मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने-अपने मकसदों को पूरा करने के लिए एक-दूसरे से टकराते हैं।

इश्वाक सिंह ने फिल्म में एक मूक-बधिर युवक की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है, जिस पर विदेशी जासूस होने का आरोप है। वहीं, अपारशक्ति खुराना ने एक सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ का किरदार निभाया है, जिसे इस खामोश दुनिया के पीछे छिपे रहस्यों को उजागर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अनुप्रिया गोयनका इस फिल्म में एक रहस्यमयी एजेंट के रूप में नजर आएंगी, जबकि राहुल बोस एक खुफिया अधिकारी का किरदार निभाते दिखेंगे, जो बाहरी और आंतरिक खतरों से जूझता है।

जी5 के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने फिल्म को लेकर कहा, “हम ‘बर्लिन’ को जी5 पर पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म न केवल अपनी शानदार कहानी और कलाकारों की दमदार अदाकारी के लिए जानी जाएगी, बल्कि 1990 के दशक की दिल्ली की पृष्ठभूमि में जासूसी की एक अनोखी कहानी को भी सामने लाएगी। हमें विश्वास है कि यह फिल्म भारतीय स्ट्रीमिंग दर्शकों के लिए जासूसी शैली में एक नया मील का पत्थर साबित होगी।”

फिल्म ‘बर्लिन’ की पहले ही कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराहना हो चुकी है, और अब यह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को अपनी कहानी से बांधने के लिए तैयार है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.