अनी बुलियन घोटाला: आईएफएस निहारिका की 2.03 करोड़ की संपत्ति जब्त
ईडी ने की कार्रवाई, वर्ष 2019 में दर्ज हुआ था केस, मुख्य आरोपी अजीत गुप्ता की पत्नी हैं निहारिका
Sandesh Wahak Digital Desk : अनी बुलियन घोटाले में ईडी ने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी निहारिका सिंह की 2.03 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। ईडी ने निहारिका सिंह के बैंक खाते में जमा रुपए, एफडीआर और बाराबंकी में कृषि भूमि को जब्त किया है। निहारिका सिंह अनी बुलियन के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी अजित कुमार गुप्ता की पत्नी हैं और इंडोनेशिया के बाली स्थित भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में तैनात है।
2019 में दर्ज हुआ था केस
प्रवर्तन निदेशालय ने अनी बुलियन कंपनी द्वारा निवेशकों की गाढ़ी कमाई हड़पे जाने को लेकर दर्ज तमाम मुकदमों के आधार पर वर्ष 2019 में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में मुख्य आरोपी अजित कुमार गुप्ता की पत्नी निहारिका सिंह की घोटाले में संलिप्तता के पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद उन्हें नोटिस देकर तलब किया गया था। चार बार नोटिस देने के बाद निहारिका सिंह आखिरकार 16 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी।
ईडी ने अगले दिन भी निहारिका सिंह को बुलाकर पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने उनकी संपत्तियों को जब्त करने का निर्णय लेते हुए यह कार्रवाई की है।
बता दें कि अनी बुलियन कंपनी पर निवेशकों का करीब 110 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। इसमें से बड़ी धनराशि को निहारिका सिंह के बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था, जिससे कई संपत्तियों को खरीदा गया। इससे पहले भी अनी बुलियन घोटाले में करीब 7.07 करोड़ रुपए कीमत की दिल्ली, लखनऊ और अमेठी की 20 संपत्तियों को जब्त कर चुका है।
कंपनी कार्यक्रम में लेती थीं हिस्सा
ईडी जांच में सामने आया कि आईएफएस निहारिका सिंह कंपनी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर निवेशकों को उनकी रकम सुरक्षित रहने का आश्वासन देती थी। वह तमाम नेताओं के साथ अपने फोटो दिखाकर उनका भरोसा हासिल करती थी। वहीं निवेशकों की रकम को सहयोगी कंपनियों में डायवर्ट कर दिया जाता था।