अनुराग कश्यप को खूब पसंद आयी हाल ही में रिलीज हुई ये फिल्म, तारीफ में कही ये बड़ी बात…

Sandesh Wahak Digital Desk: मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को हाल ही में रिलीज हुई मलयालम ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘पोनमैन’ बेहद पसंद आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी, कास्ट और निर्देशन की जमकर सराहना की। जोतिष शंकर द्वारा निर्देशित और बेसिल जोसेफ स्टारर यह फिल्म इस समय ओटीटी पर धूम मचा रही है।

‘पोनमैन’ की कहानी ने जीता अनुराग कश्यप का दिल

अनुराग कश्यप ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “एक ओरिजनल स्टोरी और बहुत ही मजेदार कास्ट। बेसिल जोसेफ आज के दौर के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं। मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई।” उनकी इस पोस्ट के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

बता दे, 30 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह मलयालम कॉमेडी थ्रिलर जियो हॉटस्टार पर आते ही सुर्खियों में छा गई। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी कहानी की खूब चर्चा हो रही है।

ब्लैक कॉमेडी के जरिए दहेज प्रथा पर प्रहार

फिल्म ‘पोनमैन’ की कहानी जी.आर. इंदुगोपन की नालंचू चेरुप्पाकर पर आधारित है, जिसे जस्टिन मैथ्यू और इंदुगोपन ने मिलकर लिखा है। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह दहेज प्रथा जैसे गंभीर मुद्दे को व्यंग्य और ब्लैक कॉमेडी के अंदाज में पेश करती है। दर्शकों को फिल्म की यह स्टोरीटेलिंग बहुत पसंद आ रही है।

फिल्म का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कम बजट में शानदार कंटेंट देने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है और ‘पोनमैन’ इसकी मिसाल है। सिर्फ 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की। ओटीटी पर रिलीज के बाद यह और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गई है।

कास्ट और क्रू ने बटोरी तारीफें

फिल्म में बेसिल जोसेफ, साजिन गोपू, लिजोमोल जोस, आनंद मनमाधन और दीपक परम्बोल जैसे शानदार कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। जस्टिन वर्गीस द्वारा तैयार किया गया फिल्म का संगीत भी काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दे, फिल्म ‘पोनमैन’ की सफलता से यह साफ हो गया है कि दर्शक अब नए और अनूठे कंटेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं। अनुराग कश्यप जैसे दिग्गज फिल्म निर्माता की सराहना के बाद इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की दिलचस्पी और बढ़ गई है।

Also Read: कटरा में बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी पर केस दर्ज, धार्मिक स्थल के नियमों के उल्लंघन का आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.