‘अग्निपथ योजना ’ का विरोध करने वाले अनुपम कांग्रेस में शामिल, कहा-देश बेचने और बचाने वालों में है लड़ाई

Sandesh Wahak Digital Desk : बेरोजगार युवाओं के कई आंदोलनों में भूमिका निभाने वाले संगठन ‘ युवा हल्ला बोल ’ के प्रमुख अनुपम मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। अनुपम तथा उनका संगठन बिहार और देश के कुछ अन्य हिस्सों में सक्रिय है। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल , बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में अनुपम ने मुख्य विपक्षी दल की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ उनके कुछ सहयोगी भी कांग्रेस में शामिल हुए।

खेड़ा ने कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए कहा , ‘‘ कांग्रेस और राहुल गांधी बेरोजगारी का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं। हमारे साथी अनुपम जी ने 113 संगठनों का एक मंच बनाया और उस मंच के माध्यम से इन्होंने प्रदर्शन किए , जेल भी गए। उन्होंने सेना में भर्ती की ‘ अग्निपथ ’ योजना का भी भरपूर विरोध किया। इनकी संगठन की समझ बहुत अच्छी है । मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस परिवार के साथ अनुपम जी युवाओं की आवाज को और अच्छे से बुलंद कर सकेंगे। ’’

इस अवसर पर अनुपम ने कहा, ‘‘ आज हमारे देश में जो लड़ाई चल रही है , वह दो ताकतों के बीच है। एक ताकत इस देश को बेचना चाहती है। दूसरी ताकत इस देश को बचाना चाहती है। एक हैं जो भारत को तोड़ना चाहते हैं और दूसरे हैं जो भारत को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। न्याय के लिए नैतिक बल चाहिए , वह नैतिक बल आज की राजनीति में सबसे ज्यादा राहुल गांधी के पास है। इसलिए हम कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं। हमें यह अवसर देने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। ’’

ये भी पढ़ें – MUDA जमीन घोटाले मामले में CM सिद्धारमैया पर चलेगा केस, हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी का प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.