नैन्सी की प्रतिभा पर कायल हुए अनुपम खेर, बोले- नए भारतीयों को अब मिल रहा सर्वोच्च सम्मान’

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर अपनी दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। अनुपम खेर लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय बखूबी रखते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2024’ में नए लोगों को मिली पहचान के बारे में बात की है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की फैशन डिजाइनर नैन्सी त्यागी के बारे में चर्चा की। नैन्सी त्यागी ने इस साल ‘कान 2024’ में अपना रेड कार्पेट डेब्यू किया है। इसके बाद से वह सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

‘कान 2024’ में दिखा भारतीयों ने बिखेरा जलवा

एक्टर अनुपम खेर ने इस दौरान ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2024’ में ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के अलावा किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘चमकीला’ जैसी हालिया फिल्मों पर भी बात की। इन फिल्मों को उनकी कहानी के लिए खूब सराहना मिली। अभिनेता ने कहा, ‘आजकल कंटेंट बहुत ज्यादा मायने रखता है। यह हमेशा से था, लेकिन आज के दर्शक पहले के समय से अलग हैं। कान में जो कुछ भी हुआ, उसे जरूर से देखे। हमारे पास दो बिलकुल अंजान लोग पायल कपाड़िया और अनसूया सेनगुप्ता हैं, जिन्हें सर्वोच्च सम्मान मिला है।’

नैन्सी त्यागी के बारे में कही ये शानदार बात

वहीं नैन्सी त्यागी के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘एक दिल्ली की लड़की ने रेड कार्पेट पर अपनी ड्रेस खुद बनाकर रेड कार्पेट पर वॉक किया। दुनिया रचनात्मकता के लिए हमेशा खुली हुई है। यह हमेशा से थी, लेकिन अब भारत रचनात्मकता के लिए खुल गया है, जो दिल को नहीं छूता, वह प्रभाव भी नहीं डाल सकता।

अगर कंटेंट अच्छा है तभी तो चलेंगी फिल्में

उन्होंने आगे कहा, ‘वे मॉल के लिए खुले हैं, वे नए भारत और बड़े सिनेमा के लिए खुले हुए हैं। अब आप यह नहीं कह सकते कि देखो हम आपको स्विट्जरलैंड लेकर जाएंगे। ये उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। मगर अगर कंटेंट अच्छा है तो छोटी फिल्म जरूर चलेगी और बड़ी फिल्म भी चलेगी।’

 

 

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.