बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथी गिरफ्तारी, बहराइच से पुलिस ने किया गिरफ्तार
Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई पुलिस ने राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हरीशकुमार बालकराम (23) के रूप में हुई है। जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बालकराम महाराष्ट्र के पुणे में कबाड़ विक्रेता के रूप में काम करता था। आरोपी भी सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि उसे बहराइच से पकड़ा गया। इसके साथ ही सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने पहले कथित शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश के निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) और ‘सह-साजिशकर्ता’ प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया था।
बहराइच का रहने वाला एक अन्य संदिग्ध शूटर शिवकुमार गौतम फरार है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 66 वर्षीय नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी। बाबा सिद्दिकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Also Read: UP By Election Date 2024: यूपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, मिल्कीपुर सीट पर संशय…