ऑस्ट्रेलिया में फिर भारतीय युवक की बेरहमी से हत्या, रूममेट ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मेलबर्न के बरवुड इलाके से सामने आया है, जहां एक 30 वर्षीय भारतीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुजरात के नवसारी जिले के बिलिमोरा निवासी मिहिर देसाई के रूप में हुई है।

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार मिहिर देसाई अपने एक भारतीय मूल के रूममेट के साथ मेलबर्न में रह रहे थे। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। शनिवार को अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो इस कदर बढ़ा कि आरोपी ने मिहिर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गंभीर चोटों के चलते मिहिर की मौके पर ही मौत हो गई।

मेलबर्न पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

मेलबर्न पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पास के ही एक घर से 42 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और मिहिर दोनों एक ही घर में रूम शेयर कर रहे थे। फिलहाल हत्या के पीछे की असल वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

इस घटना से दहशत का माहौल

बता दे, इस घटना के बाद मेलबर्न में रहने वाला गुजराती समुदाय गहरे सदमे में है। वहीं भारत में मिहिर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों और समुदाय के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया सरकार से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

गौरतलब है कि पिछले साल भी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे हरियाणा के करनाल निवासी एमटेक छात्र नवजीत संधु की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं।

Also Read: डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब की छत गिरने से 18 की मौत, 120 से ज्यादा घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.